Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज जबलपुर में MRI एवं CT स्कैन जांचों के लिए नया अनुबंध

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में MRI एवं CT स्कैन मशीनों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है, जिसके पूरा होने में लगभग छह माह का समय लगने की संभावना है। इस अवधि में मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन ने M/S Sanya Prime Diagnostic Centre (गोल बाजार, जबलपुर) के साथ अनुबंध किया है।

संस्थान में वर्तमान में संचालित सान्या डायग्नोसिस MRI सेंटर को स्थान खाली करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नए MRI और CT स्कैन मशीनों की स्थापना तक भर्ती मरीजों की आवश्यक जांचें उक्त अनुबंधित केंद्र में कराई जाएंगी।

मेडिकल कॉलेज जबलपुर के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशानुसार, सभी संबंधित विभागाध्यक्षों और चिकित्सा अधिकारियों को इस अनुबंध के तहत जांचें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संपर्क विवरण:

M/S Sanya Prime Diagnostic Centre, 1057, पवन स्थापक अस्पताल के सामने, गोल बाजार, जबलपुर

📞 0761-2997030, 4115343, 9425635786

इस निर्णय से मरीजों को सुचारू और शीघ्र MRI एवं CT स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post