Gwalior News: नवविवाहिता अकाउंटेंट ने की आत्महत्या, शादी के एक महीने बाद फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की प्रीतमपुर कॉलोनी में केन्द्रीय विद्यालय, धौलपुर (राजस्थान) में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत नवविवाहिता अलका चौरसिया (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अलका की शादी एक माह पूर्व, 14 फरवरी 2025 को भोपाल निवासी धीरज चौरसिया से हुई थी, जो टाटा लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत है।

फोन पर पति से बहस के बाद उठाया आत्मघाती कदम

परिजनों के अनुसार, शादी के बाद पहली बार मायके आई अलका को उसका पति लेने नहीं आया था। होली की शाम पति से फोन पर बहस के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। अलका अपने कमरे में आराम करने गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई। परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ससुराल पक्ष ने नहीं उठाया फोन, अंतिम संस्कार में भी नहीं आए

परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अलका को ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था। घटना के बाद जब मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष को सूचना दी, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

माधौगंज थाना प्रभारी के अनुसार, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है और मामले की जांच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post