Gwalior News: दहेज में 55 लाख न देने पर नवविवाहिता से दुर्व्यवहार, पति-सास-ससुर पर केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता भावना ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शादी रायपुर निवासी राहुल छावरिया से हुई थी।

शादी के समय ससुराल पक्ष ने 55 लाख रुपए की मांग की थी। भावना के परिवार ने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई। इसके बाद वे उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

भावना ने आत्मनिर्भर बनने के लिए बेकरी शुरू करने की अनुमति मांगी, लेकिन पति और सास-ससुर ने इसका विरोध किया। जब वह बीमार पड़ी तो उसका इलाज भी नहीं कराया गया। इस प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके लौट आई।

भावना का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे और उसके परिवार को फोन पर धमकियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना प्रभारी दीप्ति सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति राहुल, सास नेहा और ससुर हेमंत के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post