दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने अपना दावा ठोक दिया है। उद्धव ठाकरे ने विधानसभा स्पीकर राहुल नर्वेकर को पत्र लिखकर शिवसेना (यूबीटी) विधायक भाष्कर जाधव के नाम की सिफारिश की है।
आदित्य ठाकरे का नाम भी था चर्चा में
शिवसेना (यूबीटी) की हालिया बैठक में विपक्ष के नेता पद के लिए आदित्य ठाकरे का नाम भी सामने आया था। हालांकि, अब उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी इस पद के लिए भाष्कर जाधव को आगे कर रही है।
कांग्रेस 5 मार्च को करेगी रुख स्पष्ट
महाविकास अघाड़ी (MVA) की ओर से अब तक विपक्ष के नेता पर औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि 5 मार्च को एआईसीसी के वरिष्ठ नेता मुंबई आकर इस पर फैसला लेंगे। कांग्रेस नेता अमीन पटेल ने बताया कि इस मुद्दे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लेगा।
10 प्रतिशत सीटों का नियम जरूरी नहीं?
इस पूरे मामले में 10% सीटों के नियम को लेकर बहस छिड़ी हुई है। चूंकि किसी भी विपक्षी दल को 10% सीटें नहीं मिली हैं, ऐसे में विपक्ष के नेता का चुनाव चुनौतीपूर्ण हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) के एक विधायक ने कहा, "विधानसभा के नियमों में कहीं यह अनिवार्य नहीं है कि विपक्ष के नेता के लिए 10% सीटों का होना जरूरी है। सत्तापक्ष को नाम स्वीकार करना होगा।"
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और राकांपा (शरद पवार गुट) इस नाम पर सहमति जताते हैं या विपक्ष के नेता के लिए अलग नाम की मांग करते हैं।