Jabalpur News: वाहन खरीदने के बाद भी नहीं मिला मालिकाना हक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजयनगर में एक व्यक्ति के साथ वाहन विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अश्विनी विश्वकर्मा, निवासी जैन मंदिर रोड, घड़ी चौक, विजयनगर, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 17 अगस्त 2023 को एक ऑल्टो कार (MP 20 ZE 3624, सुपर बी ब्लू रंग, मॉडल वर्ष 2023) खरीदी थी।

यह वाहन चंद्रशेखर सेन, निवासी आकाश विहार ग्राम लमती विजयनगर, के नाम पर पंजीकृत था। दोनों पक्षों के बीच लिखित अनुबंध हुआ, जिसके तहत अश्विनी ने 1.90 लाख रुपये नकद चंद्रशेखर सेन को दिए, जबकि शेष 10,000 रुपये एनओसी मिलने के बाद देने की बात तय हुई। वाहन और दस्तावेज अश्विनी को सौंप दिए गए, लेकिन चंद्रशेखर सेन ने एनओसी चार महीने बाद देने का वादा किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, अगले ही दिन 18 अगस्त 2023 को चंद्रशेखर सेन और उसके भाई गिरीश सेन ने यह कहकर गाड़ी वापस ले ली कि इसे आरटीओ में दिखाना जरूरी है। लेकिन बाद में पता चला कि गाड़ी पहले से ही बैंक में गिरवी रखी गई थी और गिरीश सेन इसे भोपाल में ओला कैब के रूप में चला रहा है।

पीड़ित द्वारा कई बार पैसे या गाड़ी वापस मांगने पर टालमटोल किया गया और अब दोनों भाई फोन तक उठाना बंद कर चुके हैं। पुलिस ने चंद्रशेखर सेन और गिरीश सेन के खिलाफ धारा 316 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post