Morena News: चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में 22 वर्षीय युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित (22) पुत्र राज किशोर, निवासी नंदू पुरवा, बांदा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

अंकित दिल्ली से अपने गांव बांदा (यूपी) लौट रहा था। वह झांसी की ओर जाने वाली एक ट्रेन में सफर कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह दरवाजे के पास खड़ा था, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। सुबह करीब 11 बजे यह हादसा मुरैना के परदूपुरा गांव के पास हुआ। गिरते ही उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को मुरैना जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक गिरा कैसे, लेकिन शुरुआती जांच में संतुलन बिगड़ने से गिरने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post