Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ज़िमेदारी

Pakistan Train hijack by Baloochistan  liberation army
दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी): आज 11 मार्च को बलोचिस्तान में एक बड़े ट्रेन हाईजैक की (Balochistan train hijack) घटना सामने आई, जिसमें एक पाकिस्तानी ट्रेन को हथियारबंद समूहों ने अपहृत कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी कर सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने ट्रेन को रोक लिया।।इस घटना पर अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) (Balooch liberation army ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जिनका आरोप है कि पाकिस्तान सरकार बलोचिस्तान में अपनी दमनकारी नीतियों को लागू कर रही है।इस संगठन ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है।अधिकारियों की माने तो ट्रेन में लगभग 450 यात्री सवार है ।

मुठभेड़ में 20 सैनिकों की मौत:

बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक हमले में बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने 20 सैनिकों को मार गिराने और एक ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया है। बीएलए ने 182 लोगों को बंधक बनाए जाने की बात भी कही और सुरक्षा बलों को धमकी दी कि यदि वे क्षेत्र से नहीं हटे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

हाईजैकर्स ने ट्रेन को बलूचिस्तान के एक दूरदराज इलाके में रोका और यात्रियों को बंधक बना लिया। हालांकि, पाकिस्तान सेना ने जल्द ही ऑपरेशन शुरू कर दिया है, और प्रशासन ने बचाव अभियान के लिए विशेष बलों को तैनात किया है।

बलूचिस्तान में तनाव

इस घटना के बाद से बलूचिस्तान में तनाव बढ़ गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह इस प्रकार के आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।  

बलूचिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में अलगाववादी गतिविधियाँ बढ़ी हैं, और इस घटना ने एक बार फिर बलूचिस्तान के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उभार दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post