दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाईन थानांतर्गत कल शाम लगभग 4.45 बजे एक अपार्टमेंट के सामने अचानक गोली चलने से सनसनी फैल गई। किसी फ्लैट या जमीन को लेकर दो बिल्डरों के बीच हुए विवाद के दौरान एक बिल्डर ने 12 बोर के कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवाकर उसकी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में सिविल लाईन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि कल शाम लगभग 4.45 बजे कैरब्ज के समीम गोलछा अपार्टमेंट के सामने अचानक गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
गोलीबाजी की घटना से एक बिल्डर का नाम जोड़ा जा रहा है। किसी जमीन या फ्लैट को लेकर दो बिल्डरों के बीच हुए विवाद के दौरान से हवाई फायर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज निकलवाये। इन कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना के संबंध में पुलिस फिलहाल खुलकर कुभी भी बोलने से कतरा रही है।