दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुधवार को मदन महल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग का जबरदस्त अभियान चलाया गया। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन की चारों तरफ से किलेबंदी कर बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए सुबह 6 बजे से विशेष जांच अभियान शुरू किया।
इस कार्रवाई में 35 टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर), 15 आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) सिपाहियों समेत रेल अधिकारी और सीटीआई मौजूद रहे। चेकिंग सुबह 6 बजे से 11:30 बजे तक चली, जिसमें 15 ट्रेनों में यात्रा कर रहे 400 से अधिक बिना टिकट यात्रियों से 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता ने बताया कि रेलवे यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत विकसित करने और रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर इस तरह के आकस्मिक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और बिना टिकट यात्रा करने से बचें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
Tags
jabalpur