दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 317 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बिना नंबर का लोडिंग ऑटो भी जब्त किया, जिसमें शराब परिवहन की जा रही थी।
थाना प्रभारी पाटन, नवल सिंह आर्य ने बताया कि चौकी नुनसर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जरोंद रोड पर एक नीले रंग के लोडिंग ऑटो में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जरोंद रोड पुलिया के पास संदिग्ध ऑटो को रोका। ऑटो में चालक समेत दो लोग सवार थे, जिनका नाम शंभु प्रसाद उर्फ भीम बर्मन (36 वर्ष) निवासी ग्राम जरोंद और रजित पटेल (28 वर्ष) निवासी ग्राम ढूड़ी, थाना पाटन बताया गया।
तलाशी लेने पर ऑटो में तीन प्लास्टिक की बोरियों में कुल 317 पाव देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।