दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सीएसपी सोनू कुर्मी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुमार कुमरे सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं हिंदू-मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से संवाद करते हुए आगामी पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर जोर दिया गया। उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने नोट कर अमल का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बनाए रखना और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना था। बैठक में मुख्य रूप से अजय सिंह ठाकुर (अज्जू), सचिन सोनकर, ऋषि राय आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur