दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल पुलिस ने वीआईपी रोड पर चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है, साथ ही चालक के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिनांक 01/03/2025 को आवेदक मनीष ललवानी ने थाना कोहेफिजा में शिकायत दर्ज कराई कि मोटरसाइकिल नंबर MP04-ZQ-1643 का चालक अत्यंत तेज गति से बाइक चला रहा था और पीछे बैठे युवक और युवती चलती गाड़ी से अश्लील इशारे कर रहे थे। इससे अन्य चालकों की जान खतरे में पड़ गई।
शिकायत पर थाना कोहेफिजा ने आरोपी वाहन चालक और उसके साथियों के विरुद्ध धारा 281, 125, 296, 3(5) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन-03) रियाज इकबाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-03) श्रीमती शालिनी दीक्षित के निर्देश पर कार्रवाई की गई। एसीपी अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन में थाना कोहेफिजा और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में रितिक यदुवंशी (24 वर्ष), निवासी पदमनाम नगर, ओल्ड सुभाष नगर, ऐशबाग, भोपाल और सुमित कुमार (25 वर्ष), निवासी पदमनाम नगर, ओल्ड सुभाष नगर, ऐशबाग, भोपाल शामिल है।
पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और चालक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। घटना में शामिल महिला साथी की तलाश जारी है।