दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के धनश्री रेजिडेंसी में एक बुजुर्ग कुत्ते पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कुत्ते के मालिक अजय वर्मा ने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है।
अजय वर्मा द्वारा सौंपी गई शिकायत के अनुसार, 22 मार्च 2025 की सुबह 6:50 बजे उनके 8 वर्षीय पालतू कुत्ते "गब्बर" पर देवेश कुमार मेहरा और उनकी माँ ने लकड़ी के मोटे डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस हमले में कुत्ते के शरीर और कमजोर पैरों पर जानलेवा प्रहार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह पूरी घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
अजय वर्मा का कहना है कि इस घटना के बाद से उनका पालतू मानसिक रूप से भयभीत है, न ठीक से खा पा रहा है और न ही घर से बाहर निकल रहा। इसके अलावा, आरोपियों ने कॉलोनी में अन्य पशुओं के साथ भी मारपीट की, जिससे कई और बेजुबान जानवर घायल हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का हवाला देते हुए पुलिस से देवेश कुमार मेहरा और उनकी माँ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।