दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के प्रधान घोघरी में पुलिस ने शनिवार दोपहर 14 गोवंशों से भरे एक अवैध पिकअप वाहन को जब्त किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का पिकअप (MH 37 T 0760) अवैध रूप से गोवंशों को कत्लखाने ले जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने मुलताई हाईवे पर भाग्यश्री ढाबे के पास वाहन को पकड़ा।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 14 गोवंश क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे मिले। सभी गोवंशों के पैर, मुंह और सींग रस्सियों से बंधे हुए थे। पुलिस ने मौके पर ही गोवंशों को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि वाहन कहां से आया था और गोवंशों को कहां ले जाया जा रहा था।