Jabalpur News: खेल अधिकारी और प्रशिक्षकों पर खिलाड़ियों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानीताल खेल कॉम्प्लेक्स स्थित मध्यप्रदेश तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों और उनके परिजनों ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। खिलाड़ियों ने खेल अधिकारी, तीरंदाजी प्रशिक्षकों और तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।

खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले दो महीनों से तीरंदाजी का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और न ही किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। कई बार ऐसा हुआ कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एंट्री ही नहीं भेजी गई, जिससे खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि खेल अधिकारी डीके विद्यार्थी, प्रशिक्षक प्रीति जैन, अशोक कुमार और अरुणा सोंगरा रोजाना उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। खिलाड़ियों का दावा है कि उन्हें जबरन लाइनअप कराया जाता है, प्रैक्टिस करने से रोका जाता है और वीड आउट करने की धमकी दी जाती है। प्रशिक्षकों पर भी अनुचित व्यवहार करने और खिलाड़ियों को बेवजह सजा देने के आरोप लगे हैं।

इस पूरे विवाद पर जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post