दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए जबलपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है। महू हिंसा के बाद प्रशासन ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बुधवार को रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए।
संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगी पुलिस
संस्कारधानी जबलपुर के गोहलपुर, हनुमानताल,आधारताल समेत आधा दर्जन संवेदनशील इलाकों में गुरुवार से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। किसी भी तरह के उपद्रव और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त करेगी।
फ्लैग मार्च और सोशल मीडिया पर नजर
होली के एक दिन पहले गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। पुलिस रातभर बैरियर चेकिंग करेगी और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगी, ताकि किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री को रोका जा सके।
गुंडों और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
आईजी कुशवाह ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुंडों और उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अवैध शराब की बिक्री किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस विशेष अभियान भी चलाएगी।
शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
आईजी कुशवाह ने कहा कि पूरे रेंज में होली शांति के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने जबलपुर समेत कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षकों को फोन पर निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सख्त निगरानी रखी जाए।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि होली और ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।