दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के 135 लॉ कॉलेजों की जांच का जिम्मा भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सौंपा है। यह कार्रवाई उन कॉलेजों के खिलाफ की जा रही है, जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से एफिलिएटेड नहीं हैं और फिर भी छात्रों को डिग्री प्रदान कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पहली एफआईआर आज जबलपुर के एक कॉलेज पर क्राइम ब्रांच में दर्ज की जा सकती है। इस कॉलेज ने बिना BCI से मान्यता प्राप्त किए एक छात्र को डिग्री प्रदान की थी। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार, ऐसे सभी कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र 25 मार्च को हाईकोर्ट में जांच की पूरी जानकारी पेश करेंगे। इस कार्रवाई से राज्यभर के अवैध रूप से संचालित लॉ कॉलेजों में हड़कंप मच गया है। कानून की पढ़ाई के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थानों पर अब सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
Tags
jabalpur