दमोह में पुलिस एनकाउंटर: हिस्ट्रीशीटर कासिम कुरैशी गिरफ्तार, जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी को लगी गोली

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। दमोह में गुरुवार सुबह पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश कासिम कुरैशी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आनंद अहिरवाल के हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार, कासिम कुरैशी इलाके का कुख्यात बदमाश है और उस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, विस्फोटक अधिनियम और गो-हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस को गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि वह राजनगर इलाके में छिपा हुआ है और उसके पास हथियार भी हैं।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर कासिम को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक एएसआई आनंद अहिरवाल के हाथ में लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मारकर पकड़ लिया।

दोनों घायलों का इलाज जारी

घायल एएसआई आनंद अहिरवाल को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है। वहीं, आरोपी कासिम कुरैशी को सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई मामलों में वांटेड था कासिम कुरैशी

कासिम कुरैशी पर हत्या के प्रयास समेत 23 संगीन मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी, और आखिरकार गुरुवार सुबह उसे पकड़ लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post