दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आदिवासी की जमीन हड़पने के मामले में फरार चल रहे पत्रकार गंगा पाठक के घर पर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर मौजूद उनके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। गंगा पाठक पर धारा 420 के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आदिवासी की जमीन हड़पने का आरोप शामिल है। हालांकि, पुलिस को घर पर गंगा पाठक और उनकी पत्नी नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Advertisement
Jabalpur News: पत्रकार गंगा पाठक के घर पुलिस की दबिश, जमीन हड़पने के मामले में जांच तेज
byEditor In Chief
-
0