Jabalpur News: रिश्वत मामले में थाना प्रभारी को मिली अग्रिम जमानत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल को जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि रिश्वत की रकम एएसआई पवन रघुवंशी के पास से बरामद हुई थी, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हाईकोर्ट ने यह भी माना कि पवन रघुवंशी के मेमोरेंडम के आधार पर टीआई के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, लेकिन इसे जमानत खारिज करने का पर्याप्त आधार नहीं माना जा सकता।

5 मार्च को ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल सहित तीन पुलिसकर्मियों पर 3 आरोपियों को बचाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा था। कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए थे। जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ उनके ही थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिला अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की गई थी।

आरोपी टीआई की ओर से पेश वकील पांखुड़ी विश्वकर्मा ने कोर्ट को बताया कि जितेंद्र गढ़वाल को झूठा फंसाया गया है। एएसआई पवन रघुवंशी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, और उसने कहा था कि टीआई ने रिश्वत लेने के लिए कहा था। हालांकि, टीआई गढ़वाल ने पहले ही पवन रघुवंशी की कार्यप्रणाली पर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि वह अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक नहीं करता और पैसे के लेन-देन में लिप्त है।

इस मामले के मुख्य आरोपी एएसआई पवन रघुवंशी, पार्षद अंशुल जैन, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र और फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड अफजल खान का साला मोइन खान अभी भी फरार हैं। जबकि मास्टरमाइंड अफजल खान जेल में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post