दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढोताल पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए शातिर अपराधी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी और उसके साथी राजेश उर्फ चेला चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण, मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना माढोताल में दर्ज 8 नकबजनी और 1 वाहन चोरी के मामलों में आरोपी गुड्डू चौधरी और राजेश चौधरी की संलिप्तता सामने आई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। 10 मार्च 2025 को पुलिस ने दोनों को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (MP-20-GQ-3856) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कुबेर विला क्षेत्र में एक घर में चोरी करने और उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करने की बात स्वीकार की।
गहन पूछताछ में आरोपियों ने अन्य स्थानों पर भी चोरी करने की बात कबूल की, जिसके आधार पर थाना माढोताल में अपराध क्रमांक 560/24, 562/24, 603/24, 526/24, 664/24, 771/24, 797/24 में धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस और अपराध क्रमांक 880/24 में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए गए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 225.3 ग्राम सोने के जेवर, 1600 ग्राम चांदी के आभूषण, चोरी की एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी एक शातिर नकबजन है, जिसके खिलाफ पहले से चार दर्जन से अधिक चोरी और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी राजेश उर्फ चेला चौधरी के खिलाफ हत्या के प्रयास, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित करीब दो दर्जन अपराध दर्ज हैं।
आरोपी पहले सूने मकानों की रैकी करते थे और फिर लोहे की रॉड से ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।