दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महू हिंसा की घटना को देखते हुए जबलपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। आगामी होली और रमजान के माह में पड़ने वाली जुम्मे की नमाज को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बुधवार को आईजी अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम घंटाघर से शुरू होकर बड़ी ओमती, बेलबाग, सराफा चौक, घोड़ा नक्कास, मछली मार्केट, रद्दी चौकी, घमापुर चौक सहित संवेदनशील इलाकों से होते हुए वापस घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलंदी, समर सिंह वर्मा, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष शुक्ला, रितेश शिव कुमार, सीएसपी सतीश साहू, सीएसपी बीएस गठोरिया, सीएसपी एचआर पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। </!doctype>
Tags
jabalpur