दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बिजली के खंभों पर अवैध रूप से लगाए गए मोबाइल और केबल ऑपरेटरों के तारों की समस्या गंभीर होती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए विद्युत मंडल ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब बिना अनुमति खंभों पर तार लगाने पर संबंधित कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अवैध तारों से बिजली आपूर्ति और सुरक्षा को खतरा
विद्युत मंडल के अधिकारियों के अनुसार, बिजली के खंभों पर अवैध तारों का जाल न केवल बिजली आपूर्ति को बाधित कर रहा है, बल्कि मेंटेनेंस कार्य में भी बाधा डाल रहा है। खासतौर पर पुराने इलाकों में जहां बिजली के तारों के साथ अन्य तार भी उलझे हैं, वहां दुर्घटनाओं का जोखिम अधिक बना हुआ है।
केवल दो कंपनियों को अनुमति, अन्य कर रहे नियमों का उल्लंघन
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ दो मोबाइल कंपनियों को खंभों पर तार लगाने की अनुमति दी गई है, लेकिन कई स्थानीय ऑपरेटर और अन्य कंपनियां नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि पहले भी अवैध तारों को हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंपनियों ने अनदेखी कर दी।
विद्युत मंडल करेगा सख्त कार्रवाई
अब विद्युत मंडल अवैध तारों को हटाने का अभियान शुरू करेगा। यदि कंपनियों ने तय नियमों का पालन नहीं किया और अवैध रूप से लगाए गए तारों को नहीं हटाया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।