दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा झटका लगा है। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और उसके तीनों मंडलों—जबलपुर, भोपाल और कोटा—में अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, मार्च 2025 में हुई परीक्षाओं के परिणाम भी जारी नहीं किए जाएंगे।
कोटा मंडल में सामने आई गड़बड़ी, CBI जांच के बाद लिया गया फैसला
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोटा मंडल में हुई एक विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं। CBI जांच के बाद रेलवे बोर्ड ने कड़ा कदम उठाते हुए आगामी सभी परीक्षाएं रद्द कर दीं। इससे 100 से ज्यादा परीक्षाएं प्रभावित होंगी, जिनमें लगभग 1,000 पदों पर भर्ती होनी थी।
100 में से 100 अंक पाने वालों पर शक
पश्चिम मध्य रेलवे जोन में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक हुई परीक्षाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। इंजीनियरिंग, वेलफेयर इंस्पेक्टर, विजिलेंस इंस्पेक्टर और विधि सलाहकार जैसे पदों की परीक्षाओं में कई उम्मीदवारों को 100 में से 100 अंक मिले, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह बढ़ गया।
मार्च में होने वाली जबलपुर मंडल की परीक्षाएं भी रद्द
रेलवे बोर्ड के फैसले के बाद जबलपुर मंडल में मार्च में होने वाली निम्नलिखित परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं:
इंजीनियरिंग (जेई) – 6 पद
इंजीनियरिंग (ट्रैक मशीन टेक्निकल) – 17 पद
एडमिन (जूनियर क्लर्क) – 3 पद
ट्रैफिक (गुड्स ट्रेन मैनेजर) – 348 पद
लोको रनिंग (सीएलआई) – 28 पद
नई व्यवस्था लागू होने तक रोक जारी रहेगी
रेलवे बोर्ड इस मामले में नई व्यवस्था तैयार कर रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक नई व्यवस्था लागू नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाओं पर रोक बनी रहेगी। जैसे ही नया सिस्टम तैयार होगा, विभागीय परीक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी।