दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने और अनबुक्ड माल ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने पिछले 9 महीनों में टिकट चेकिंग और विजिलेंस टीमों के जरिए 16.56 लाख यात्रियों को पकड़ा, जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इन यात्रियों से भारी जुर्माना वसूला गया, जिससे रेलवे को 116.81 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अनबुक्ड माल से हो रही थी भाड़े की चोरी
टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे को भारी मात्रा में अनबुक्ड माल भी मिला, जिसे बिना उचित भाड़ा चुकाए ले जाया जा रहा था। रेलवे ने इन मामलों में भी जुर्माना लगाया और माल भाड़े के रूप में अतिरिक्त किराया वसूला।
तीन मंडलों में चला व्यापक अभियान
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में आने वाले तीन प्रमुख मंडलों—जबलपुर, भोपाल और कोटा—में यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अप्रैल से दिसंबर 2024 तक चले इस अभियान में रेलवे ने पिछले साल की तुलना में 2.25 करोड़ रुपये अधिक राजस्व जुटाया।
रेलवे कर रहा लगातार निगरानी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी। टिकट चेकिंग टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि राजस्व की हानि को रोका जा सके और यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।