Ramji Lal Suman News: राणा सांगा को 'गद्दार' कहने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर बवाल

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्यसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया और इसे राजपूत समाज व हिंदू समाज का अपमान बताया।

राज्यसभा में चर्चा के दौरान रामजी लाल सुमन ने कहा, "बीजेपी के लोग हर जगह यह कहते हैं कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां लाने वाला कौन था? बाबर को इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए राणा सांगा ने बुलाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।"

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि "भारत का मुसलमान बाबर को नहीं, बल्कि मोहम्मद साहब और सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।"

सपा सांसद के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सुमन के बयान को "राजपूत समाज और हिंदू समाज का घोर अपमान" बताया और माफी की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा— "धिक्कार है! तुष्टिकरण की सभी हदें पार करते हुए सपा नेता रामजी लाल सुमन ने संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कह दिया। यह पूरे राजपूत समाज और हिंदू समाज का अपमान है। सपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।"

बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी बयान जारी कर कहा गया, "सपा नेता तुष्टिकरण की राजनीति में इतने डूब चुके हैं कि वे विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित कर रहे हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन की यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"

रामजी लाल सुमन के इस बयान ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की राजनीति को गर्मा दिया है। राजपूत संगठनों और हिंदूवादी संगठनों ने भी इस बयान का विरोध किया है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्पष्टीकरण की मांग की है।

अब देखना होगा कि सपा इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और रामजी लाल सुमन अपने बयान पर अडिग रहते हैं या माफी मांगते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post