दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र से पड़ोसी युवक द्वारा 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात को पीड़िता घर का दरवाजा बंद करने गई थी। इस दौरान गांव का गोलू चढ़ार किशोरी का अपहरण कर अपने साथ ले गया और फिर दुष्कर्म किया। आरोपी किशोरी का पड़ोसी ही है, जो कि पहले से किशोरी को जानता था। पीड़ित किशोरी के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोलू चढ़ार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।