Jabalpur News: शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDMJ) जबलपुर की एक छात्रा से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की, जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खमरिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हालांकि, चूंकि घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई थी, इसलिए एमपी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस डायरी लखनऊ पुलिस को सौंप दी है।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, फिर हुआ नंबर एक्सचेंज

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली पीड़िता की जबलपुर आते समय ट्रेन छूट गई थी। उसने मदद के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिस पर आरोपी अभिनव कुमार (सुल्तानपुर निवासी) से उसकी बातचीत शुरू हुई। इस दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और फिर उनकी फोन पर बातचीत बढ़ती गई।

2023 में अभिनव ने पीड़िता को नैनीताल घूमने के लिए राजी किया। उसने कहा कि उसके दोस्त और उसकी पत्नी भी साथ होंगे। बार-बार आग्रह करने पर युवती मान गई। अभिनव ने खुद ही ट्रिप के टिकट बुक किए और पहले से लखनऊ में मौजूद था। जबलपुर से लखनऊ पहुंचने पर वह पीड़िता को एक अपार्टमेंट में ले गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद वह उसे नैनीताल ले गया और वहां भी शोषण करता रहा। जुलाई 2023 में दोनों लखनऊ लौट आए, जहां 9 से 16 जुलाई तक पीड़िता उसके फ्लैट में रही। इसके बाद वह जबलपुर वापस लौट आई, लेकिन अभिनव से मिलने दोबारा लखनऊ गई।

गर्भवती होने पर दबाव बनाकर कराया गर्भपात

कुछ समय बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। जब उसने अभिनव को बताया तो उसने शादी का वादा किया और माता-पिता से मिलवाने के बहाने लखनऊ बुलाया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद अभिनव ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव डाला। जब युवती ने इनकार किया और शादी की बात दोहराई, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

अभिनव के बदलते व्यवहार से परेशान होकर पीड़िता ने जबलपुर के खमरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि अपराध लखनऊ में हुआ था, इसलिए जबलपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की केस डायरी लखनऊ पुलिस को सौंप दी है।

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि युवती ने पहले मानवाधिकार आयोग को शिकायत दी थी। आयोग के निर्देश पर हमने मामला दर्ज किया और केस डायरी लखनऊ पुलिस को भेज दी गई है। अब आगे की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है।

मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस जल्द ही जबलपुर आ सकती है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post