दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक 23 वर्षीय शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ ने पहले पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने नकली शादी की और उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
पीड़िता को जब अपनी बदनामी का अहसास हुआ, तो उसने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।