Jabalpur News: नहीं बन रही राशन कार्ड की पात्रता पर्ची, 12 हजार हितग्राही परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में राशन कार्ड की पात्रता पर्ची न बनने से हजारों लोग परेशानी झेल रहे हैं। पिछले आठ महीनों से पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो रही हैं, जिससे करीब 12 हजार लोगों को राशन मिलने में दिक्कत हो रही है।

भोपाल भेजी गई फाइलें, लेकिन कोई समाधान नहीं

सितंबर 2024 से पात्रता पर्ची बनाने की प्रक्रिया ठप पड़ी है। जिले से 12 हजार लोगों की पात्रता पर्ची बनाने के लिए दस्तावेज भोपाल भेजे गए थे, लेकिन अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हितग्राहियों की परेशानी बढ़ी

रानीताल क्षेत्र की रहने वाली हेमा बाई ने बताया कि वह कई बार कलेक्टर कार्यालय गईं, लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिला कि "भोपाल से पर्ची नहीं आई है।" उनके जैसे कई अन्य लोग भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं।

खाद्य विभाग ने दी सफाई

खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने बताया कि जैसे ही भोपाल से पर्चियां जनरेट होंगी, उन्हें हितग्राहियों को वितरित कर दिया जाएगा। विभाग राशन कार्ड सूची को अपडेट कर रहा है, जिसमें मृत और अपात्र लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। साथ ही, जिले से बाहर गए लोगों और शादीशुदा बीपीएल कार्डधारक युवतियों के नाम भी हटा दिए जाएंगे।

ई-केवाईसी कराने की अपील

विभाग ने पुरानी पात्रता पर्ची वालों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की सलाह दी है ताकि उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके और आगे कोई परेशानी न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post