दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) की मैग्जीन (भंडारण) में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। गुरुवार सुबह भंडारण से बारूद लेने पहुंचे एक कर्मचारी पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे वहां हड़कंप मच गया। पहले यह आशंका जताई गई कि मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ मौजूद है, लेकिन सर्चिंग के दौरान पाया गया कि एक अकेला तेंदुआ मैग्जीन में बोरियों के पीछे छुपा हुआ था।
चूंकि अंदर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श लेने के बाद तेंदुए को बेहोश कर रेस्क्यू करने की योजना बनाई गई। मौके पर वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने ट्रैंक्विलाइज़र का उपयोग कर तेंदुए को सुरक्षित बेहोश किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को वेटरनरी कॉलेज स्थित वाइल्डलाइफ सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेंजर अपूर्व शर्मा भी मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वन विभाग जल्द ही तेंदुए को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने की योजना बना रहा है।
Tags
jabalpur