दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट के ग्राम मीरगंज में एक अनोखी घटना सामने आई, जिसने क्षेत्र के लोगों को हैरानी में डाल दिया। एक किराना दुकान में पहले तीन फीट की नागिन और फिर छह फीट का कोबरा नाग दिखाई दिया। दोनों का रेस्क्यू कर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बरगी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
ग्राम मीरगंज में जीवन लाल साहू की किराना दुकान में शुक्रवार दोपहर अचानक चावल की बोरियों के बीच एक काली नागिन दिखाई दी। घबराए साहू परिवार ने तुरंत गांव के सरपंच संजीव अहिरवार को सूचना दी, जिन्होंने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया। दुबे ने सावधानीपूर्वक नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जिससे स्थिति सामान्य हो गई।
शाम तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात 10 बजे जीवन लाल साहू के बेटे दिलीप साहू ने फिर से गजेंद्र दुबे को फोन कर बताया कि उसी जगह अब छह फीट का काला कोबरा नाग घूम रहा है। मौके पर पहुंचे दुबे ने देखा कि नाग फन फैलाए दुकान में मौजूद था। कई लोग इसे नाग-नागिन के मिलन से जोड़ रहे थे, लेकिन दुबे ने इसे सिर्फ संयोग बताया और नाग को भी जंगल में छोड़ दिया।
Tags
jabalpur