Jabalpur News: रिटायर्ड प्रिंसिपल से 1 लाख की ठगी, पीतल की पुंगी से निकाला खून, 6 लाख का बनाया बिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (Dainik Sandhya Bandhu Jabalpur)

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से एक 78 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को डॉक्टर बताकर बुजुर्ग को गैंगरीन का डर दिखाया और इलाज के नाम पर 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, 75 हजार की महंगी दवाएं भी खरीदने को मजबूर किया।

शिव नगर निवासी बुजुर्ग केएल सोनी 11 फरवरी 2025 को एक मेडिकल स्टोर से लौट रहे थे, जब एक युवक ने उनसे पैरों की तकलीफ के बारे में पूछा। खुद को बड़ा फुहारा निवासी "राजू" बताने वाले इस युवक ने बुजुर्ग को नागपुर के एक डॉक्टर का नंबर दिया।

उसी दिन शाम को एक महिला ने बुजुर्ग को कॉल कर खुद को राजू की मां बताया और नागपुर के डॉक्टर की तारीफ की। महिला ने डॉक्टर आरके पटेल का नंबर दिया, जिससे बुजुर्ग ने बात की।

पीतल की पुंगी से इलाज

13 फरवरी को डॉक्टर उनके घर पहुंचा और पैर की जांच कर डराया कि समय रहते इलाज न हुआ तो गैंगरीन हो सकता है। फिर उसने एक पीतल की पुंगी से खून निकालना शुरू किया और बताया कि पहली बूंद मुफ्त है, लेकिन बाकी की प्रत्येक बूंद के 1,000 रुपए लगेंगे। आधे घंटे में उसने 6 लाख 60 हजार रुपए का बिल बना दिया।

बुजुर्ग ने सिर्फ 1 लाख रुपए नकद दिए, जिसके बाद डॉक्टर ने महंगी आयुर्वेदिक दवाएं खरीदने की सलाह दी।

दवाएं खाईं, तबीयत बिगड़ी

अगले दिन डॉक्टर ने 75 हजार रुपए की दवा लिख दी। बुजुर्ग ने सिर्फ 2 हजार रुपए की दवाएं खरीदीं, लेकिन उन्हें खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया।

एक माह बाद फिर हुई ठगी की कोशिश

11 मार्च को एक और युवक ने बुजुर्ग को दोबारा ठगने की कोशिश की, लेकिन इस बार बुजुर्ग सतर्क थे। उन्होंने तुरंत अपने बेटे को सूचना दी और विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में जुटी पुलिस 

विजय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

- सूर्यकांत शर्मा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक 

Post a Comment

Previous Post Next Post