दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में फरार चल रहे पत्रकार गंगा पाठक पर पुलिस ने ₹5,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस लंबे समय से गंगा पाठक और उसकी पत्नी ममता की तलाश कर रही है। सोमवार को जबलपुर की सुखसागर कॉलोनी स्थित उसके आवास पर दबिश भी दी गई, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा, देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गंगा पाठक, उसकी पत्नी ममता सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि गंगा पाठक 8 मार्च को घर से निकला था और तब से उसका कोई अता-पता नहीं है।
आरोप है कि ऐठाखेड़ा गांव में आदिवासी परिवारों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी जमीन पहले गंगा पाठक और फिर उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड कराई गई। मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जांच के दौरान एसडीएम ने इस जमीन की रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।