Jabalpur News: घमापुर चौक पर होली के हुड़दंग को रोकने पर हंगामा, पुलिस से भिड़े पूर्व विधायक अंचल सोनकर ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर चौक पर दोपहर बाद पुलिस की चेकिंग व्यवस्था के दौरान होली खेलते हुए कुछ युवकों को पुलिस ने रोका, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर मिट्टी उछालकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे नाराज होकर पूर्व विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।

पूर्व विधायक ने पुलिस पर त्योहार मनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और उनके बीच तीखी बहस हुई, जिससे मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और माहौल गर्मा गया।

हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आश्वासन दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ और पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ लौट गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post