Ujjain News: राहुल बनकर नाबालिग से रेप करता रहा समीर

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने अधेड़ सहित उसके दो साथियों के खिलाफ डरा-धमका कर शोषण करने का केस दर्ज कराया है।

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को हिन्दू नाम बताकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर करीब डेढ़ साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा है। इस बीच आरोपी के दोस्त भी उसकी मदद करते रहे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि, शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की से करीब दो साल पहले नीलगंगा निवासी राहुल प्रजापति नामक युवक की मुलाकात हुई थी। राहुल ने उसे प्यार का झांसा देकर जाल में फंसाया और दुष्कर्म करता रहा। इस काम में उसके दो दोस्त भी साथ देते थे।

कुछ दिन पहले ही नाबालिग को पता चला कि राहुल का असली नाम समीर है। जिसके बाद उससे दोस्ती तोड़ दी। इसके बाद आरोपी धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी देता रहा। जिसके बाद लड़की ने अपने परिजन के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने समीर उसके दोस्त जावेद और शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।

Slide 1 Slide 2

Post a Comment

Previous Post Next Post