मेरठ हत्याकांड: सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को मारकर ड्रम में भरा, साहिल-मुस्कान ने 10-12 बार गला काटा

दैनिक सांध्य बन्धु मेरठ। मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में फोरेंसिक टीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में पता चला कि साहिल और मुस्कान ने पहले सौरभ के टुकड़ों को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ गया। इसके बाद मुस्कान ने एक ड्रम खरीदा और उसमें बॉडी के टुकड़े सीमेंट से सील कर दिए।

फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने खून के निशान ब्लीचिंग पाउडर से मिटाने की कोशिश की थी। कमरे और बाथरूम में करीब 25 जगहों पर खून के निशान मिले, जिनमें बेडशीट, फर्श, दीवारें और चाकू शामिल हैं। टीम ने इन सभी जगहों पर बेंजाडीन टेस्ट किया, जिससे खून और फिंगरप्रिंट के सबूत मिले।

पुलिस को सौरभ के घर से एक खून से सना सूटकेस भी मिला, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। चाकू पर साहिल और मुस्कान के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इसके अलावा, खून से सनी बेडशीट और कपड़ों की जांच के लिए सौरभ के परिवार का ब्लड सैंपल लिया जाएगा ताकि डीएनए मिलान किया जा सके।

फोरेंसिक टीम साइबर सेल के साथ मिलकर साहिल और मुस्कान के मोबाइल डेटा की भी जांच कर रही है। मोबाइल लोकेशन और स्नैपचैट चैट्स को सबूत के रूप में पेश किया जाएगा। इस मामले में मिले सभी डिजिटल सबूतों को ई-साक्ष्य ऐप पर सुरक्षित किया गया है ताकि कोर्ट में मजबूती से पेश किया जा सके।

3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। पहले उसे दवा देकर बेहोश किया, फिर चाकू से गला काट दिया। हत्या के बाद मुस्कान शिमला-मनाली घूमने चली गई और इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करती रही, ताकि किसी को शक न हो। 18 मार्च को जब सौरभ का छोटा भाई राहुल घर पहुंचा तो मुस्कान से पूछताछ के दौरान हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट में कड़ी सजा की मांग करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post