Jabalpur News: धनवंतरि नगर में 500 करोड़ की लागत से बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और रेसिडेंशियल टॉवर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के धनवंतरि नगर में अत्याधुनिक 10 मंजिला टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर समेत दो फ्लोर में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, लैब, मेडिकल स्टोर और कमर्शियल भवन बनाए जाएंगे। बाकी आठ फ्लोर में रेसिडेंशियल फ्लैट्स होंगे, जिनमें 1, 2, 3 और 4 बीएचके के अपार्टमेंट उपलब्ध रहेंगे।

हाउसिंग बोर्ड द्वारा 6.25 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस टॉवर की अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये होगी। टॉवर के बीचों-बीच हरा-भरा उद्यान विकसित किया जाएगा और बेसमेंट में वाहन पार्किंग की सुविधा होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से धनवंतरि नगर, मेडिकल और गढ़ा क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक बाजार और आवासीय सुविधाएं मिलेंगी।

मेडिकल अस्पतालों के विस्तार के चलते इस क्षेत्र में नए मेडिकल स्टोर, लैब और डायग्नोसिस सेंटर की जरूरत बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए टॉवर के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में अस्पताल और मेडिकल सेक्टर की आवश्यकताओं के अनुरूप दुकानें भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री वॉल से सटी अवैध दुकानों को हटाने की योजना भी है।

इस प्रोजेक्ट के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। निर्माण से पहले धनवंतरि नगर चौराहा और बैंक चौराहा के आसपास बनी अवैध गुमटियों और अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा किया जाएगा, जिससे जबलपुर के इस क्षेत्र को आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजार और रेसिडेंशियल टॉवर की सौगात मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post