Jabalpur News: व्यापारी से मारपीट के विरोध में खरीदी बंद, किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी हरे मटर मंडी सहजपुर में रविवार को व्यापारी बल्ला जैन और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने मटर की खरीदी बंद कर दी। इसके चलते नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। 

बरगी विधायक नीरज सिंह ने भी हस्तक्षेप कर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। रविवार को एक किसान और व्यापारी के बीच 100 बोरा मटर का सौदा तय हुआ था, लेकिन बाद में किसान ने 130 बोरा मटर व्यापारी के पास भेज दिया। इस पर व्यापारी ने अतिरिक्त 30 बोरे के दाम मंडी के भाव से लगाने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान किसान और पल्लेदारों के बीच भी कहासुनी हो गई। व्यापारी का कहना है कि बातचीत के बाद विवाद शांत हो गया था, लेकिन बाद में कुछ किसान साथियों के साथ आए और मारपीट करने लगे। 

व्यापारियों ने घटना के विरोध में सोमवार सुबह से मटर की खरीद पूरी तरह बंद कर दी। इसका असर किसानों पर पड़ा, जिनकी फसल मंडी तक पहुंच चुकी थी। नाराज किसानों ने हाईवे-45 पर अपने मटर लदे वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। स्थिति बिगड़ती देख बरगी विधायक नीरज सिंह, एसडीएम और तहसीलदार शहपुरा मौके पर पहुंचे। विधायक ने व्यापारियों से चर्चा की और कहा कि खरीदी अचानक बंद करने से असंतुलन पैदा हो सकता है। 

उन्होंने भविष्य में कोई भी फैसला लेने से पहले किसानों और प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी। बातचीत के बाद व्यापारियों ने दोबारा मटर की खरीदी शुरू कर दी। हालांकि, शाम को खरीदी फिर से शुरू हो गई, लेकिन व्यापारियों ने रात में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। कुछ व्यापारी बैठक में शामिल हुए, तो कुछ नदारद रहे। अंततः मंगलवार से मंडी सुचारु रूप से चालू रखने का निर्णय लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post