दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में एक ज्वेलरी शॉप से चार महिलाओं की गैंग ने 1.13 लाख रुपए के चांदी के कड़े चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चारों महिलाएं बुर्का पहने नजर आईं।
रिद्धि-सिद्धि ज्वेलरी शॉप के मालिक शशिकांत सोनी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने पिता को दुकान पर छोड़कर खाना खाने चले गए थे। शाम 4 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि काउंटर पर रिपेयरिंग का सामान पड़ा हुआ था। शक होने पर जब उन्होंने जेवरात चेक किए, तो पाया कि चांदी के कड़ों का डिब्बा गायब था।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ। फुटेज में चार महिलाएं बुर्का पहने नजर आईं। इनमें से तीन महिलाओं ने शशिकांत के बुजुर्ग पिता को बातों में उलझाए रखा, जबकि चौथी महिला ने बड़ी सफाई से कड़ों का डिब्बा पार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि महिला चोर गैंग का सुराग मिल सके।