दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले छठी बटालियन के जवान भूर सिंह जामोद (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनके घर से लोन संबंधी दस्तावेज मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कर्ज के कारण तनाव में थे। हालांकि, उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पत्नी डिलीवरी के लिए मायके गई थी
भूर सिंह की पत्नी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए मायके गई हुई थी। जवान ने खुद ही कुछ दिन पहले पत्नी को मायके भेजा था। शुक्रवार रात यह घटना हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम हाउस में थी ड्यूटी
भूर सिंह जामोद मूल रूप से धार जिले के देही गांव के रहने वाले थे और छठी बटालियन में तैनात थे। फिलहाल, उनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री आवास में अटैचमेंट पर चल रही थी।
सुसाइड का कारण बना कर्ज?
एसआई शैलेंद्र सिंह राजावत के मुताबिक, जवान के घर से लोन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। परिजनों और परिचितों ने बताया कि वह कर्ज के कारण तनाव में थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे कोई और कारण है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
सात साल पहले हुई थी शादी
भूर सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी और उनका छह साल का बेटा है। जल्द ही उनका दूसरा बच्चा जन्म लेने वाला था। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या से पहले किसी से बातचीत की थी या नहीं।
कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।