दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार रात सामने आया, जब तेज गति से आ रही एक ब्लैक एक्टिवा ने छात्र हर्ष जाटवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा हादसा
यह हादसा श्रीजी अस्पताल के सामने हुआ, जब हर्ष अपने दोस्त कृष्णा यादव के साथ टहल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक्टिवा चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए हर्ष को पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया। हादसे के बाद हर्ष के सिर, मुंह, आंख और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
हादसे के बाद माधव नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। हालांकि, घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है, जिससे आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।