दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण एक साइकिल सवार घायल हो गया। ग्राम नटवारा निवासी ईश्वर दास गौड़ (54) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शिवम पटैल के यहां सिंचाई का काम करता है। बीती शाम करीब 7 बजे वह साइकिल से गंज कटंगा स्थित खेत की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह नटवारा नाला के सामने हाईवे मेन रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (MP 20 MG 4652) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ईश्वर दास सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 281, 125A बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur