दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। तिलहरी स्लीमनाबाद, जिला कटनी निवासी रामदास भूमिया (54) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है और बीती शाम करीब 4 बजे अपने भांजे राजेन्द्र भूमिया के साथ मोटरसाइकिल (MP 20 NU 9022) से सिहोरा से निमास जा रहा था।
मोटरसाइकिल उसका भांजा चला रहा था, जैसे ही वे उलदना ब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक (MP 20 MR 2519) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से रामदास भूमिया और उसका भांजा सड़क पर गिर पड़े, जिससे रामदास के सिर, नाक, होंठ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 281, 125A बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।