दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में तेज गति और लापरवाही से चलाए जा रहे हाईवा ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। जितेंद्र कुमार नायक (41), निवासी नंदन बिहार, त्रिमूर्ति नगर, गोहलपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह वे अपनी कार (क्रमांक MP 20 CH 0588) से पत्नी वंदना नायक, साले सचिन जैन और बच्चों के साथ नागपुर इलाज कराने जा रहे थे।
सुबह करीब 8:30 बजे जब वे एमएम इंटरनेशनल स्कूल के आगे नागपुर हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे हाईवा ट्रक (क्रमांक MP 20 ZS 5803) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धारा 281 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।