Morena News: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मंगलवार देर रात मुरैना के अंबाह रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने टैंकर ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

200 मीटर तक बाइक को घसीटता ले गया टैंकर

मृतकों की पहचान सुरेंद्र बैजनाथ (45) और निर्मल सिंह के रूप में हुई है, जबकि सुरेंद्र का बेटा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, तीनों लोग बाइक से अंबाह जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे सुरेंद्र और निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई की

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कैंटर ड्राइवर रामप्रसाद शर्मा को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां से गौरव और रामप्रसाद को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकर तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने कैंटर जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

स्थानीय लोग कर रहे स्पीड ब्रेकर की मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंबाह रोड पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और वाहनों की गति सीमा तय की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post