Gwalior News: पांच लोगों की हत्या की फर्जी सूचना से हड़कंप, रातभर खोजबीन करती रही पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। उटीला थाना क्षेत्र के बंधोली गांव में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को फोन पर पांच लोगों की हत्या और फायरिंग की सूचना मिली। रात करीब 2 बजे आई इस कॉल के बाद पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंच गई। लेकिन जब पुलिस गांव पहुंची, तो वहां कोई वारदात नहीं मिली।

रातभर गांव में सर्चिंग, लेकिन कोई हत्या नहीं

पहले तो पुलिस को लगा कि सूचना फर्जी हो सकती है, लेकिन उन्होंने एहतियातन गांव के घर-घर जाकर जांच की। बावजूद इसके, किसी भी ग्रामीण ने फायरिंग या हत्या की पुष्टि नहीं की। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी पड़ताल की, लेकिन कोई हिंसा या हत्या की घटना सामने नहीं आई।

फर्जी कॉलर की तलाश में पुलिस

जिस नंबर से पुलिस को सूचना मिली थी, वह नृसिंह नाम के युवक का निकला। पुलिस अब इस युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

फर्जी कॉल से पुलिस परेशान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब फर्जी कॉल कर उन्हें गुमराह किया गया हो। हर दिन दो से चार फर्जी कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में आते हैं।

एक युवक बार-बार कॉल कर झूठी शिकायत करता है कि गुंडे उसके घर में घुस आए हैं। एक महिला अक्सर पुलिस को कॉल कर गाली-गलौज करती है। हालांकि, पुलिस को हर सूचना की जांच करनी होती है, जिससे वे बार-बार मौके पर जाने के लिए मजबूर होते हैं।

उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया बंधोली गांव में पांच हत्याओं की सूचना पूरी तरह फर्जी निकली। पुलिस अब इस झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है।

पुलिस अब ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है, ताकि संसाधनों और समय की बर्बादी को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post