Jabalpur news: जबलपुर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 4 लाख टैक्स बकाया होने पर कंपनी की संपत्ति अधिग्रहित, मकान की कुर्की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (Dainik Sandhya Bandhu Jabalpur)


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर ।
वित्तीय वर्ष के अंत में जबलपुर नगर निगम ने बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत जोन क्रमांक 2 कछपुरा और जोन क्रमांक 12 लोकमान्य तिलक वार्ड में बड़ी कार्रवाई की गई।

4 लाख से अधिक बकाया होने पर कंपनी की संपत्ति अधिग्रहित

नगर निगम ने स्वामी विवेकानंद वार्ड में स्थित रोजमेरी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को अधिग्रहित कर लिया। कंपनी पर 4 लाख 1 हजार 773 रुपये का टैक्स बकाया था।

संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल और राजेश मच्छानी से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई। नोटिस भेजे जाने के बावजूद टैक्स का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद निगम ने संपत्ति अधिग्रहण की कार्रवाई की।

मकान टैक्स न भरने पर कुर्की की कार्रवाई

जोन क्रमांक 12 लोकमान्य तिलक वार्ड में भी टैक्स बकाया होने पर मकान की कुर्की की गई। अपर आयुक्त अंजू सिंह ठाकुर के अनुसार, मकान मालिक खुर्शीद अहमद के किरायेदारों पर 48 हजार रुपये का टैक्स बकाया था।

जब निगम की टीम मौके पर पहुंची, तो किरायेदार चंदर लाल बलेचा ने 24 हजार रुपये जमा कर दिए।दूसरा किरायेदार भुगतान नहीं कर सका, जिस पर नगर निगम ने मकान के ऊपरी हिस्से को कुर्क कर वहां नोटिस चिपका दिया।निगम ने तीन दिन के भीतर पूरा भुगतान करने का निर्देश दिया।

नगर निगम की वसूली अभियान में तेजी

वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले नगर निगम बकाया वसूली पर जोर दे रहा है। करदाताओं को समय पर टैक्स भुगतान करने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा कुर्की और संपत्ति अधिग्रहण जैसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post