MP News: नर्मदापुरम में यातायात पुलिस की सख्ती, 10 वाहनों से हूटर हटाए, 27 हजार का जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में मंगलवार को यातायात पुलिस ने निजी वाहनों पर लगे हूटर, अवैध पदनाम प्लेट और रंगीन लाइट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी संतोष मिश्रा और यातायात थाना प्रभारी विनय अटलक ने किया। चेकिंग अभियान के दौरान 10 वाहनों से हूटर हटवाए गए और कुल 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

चेकिंग अभियान में 10 वाहनों पर कार्रवाई

दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात थाने के सामने अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 वाहनों को रोका गया, जिनमें से 9 पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया, जबकि एक वाहन का कोर्ट चालान किया गया।

जब वाहन चालकों और मालिकों को पकड़ा गया, तो उन्होंने अपनी गाड़ियां छुड़वाने के लिए कई प्रभावशाली लोगों से फोन कराए, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और सख्ती से नियमों का पालन कराया।

अब तक 55 गाड़ियों पर हो चुकी कार्रवाई

यातायात पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 55 वाहनों से अवैध पदनाम प्लेट हटवाई जा चुकी हैं। प्रति वाहन 500 रुपये के हिसाब से अब तक 27,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

जहां यातायात पुलिस नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है, वहीं खुद नगर पालिका की अतिक्रमण दल की गाड़ी खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रही है।

नगर पालिका की गाड़ी (क्रमांक MP 05 EA 0104), जिसका रजिस्ट्रेशन तीन साल पहले ही खत्म हो चुका है, आज भी सड़कों पर दौड़ रही है। इस गाड़ी में हूटर भी लगा हुआ है, जो नियमों के अनुसार नहीं लगाया जा सकता। लेकिन न तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग इस पर कोई कार्रवाई कर रहा है।

डीएसपी ने की यातायात नियमों के पालन की अपील

डीएसपी संतोष मिश्रा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post