दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हरा दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की धाकड़ बल्लेबाजी
SRH की ओर से ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारियां खेलीं। दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।
मुख्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन:
ईशान किशन – 55 गेंदों पर 98 रन (12 चौके, 5 छक्के)
ट्रेविस हेड – 42 गेंदों पर 84 रन (9 चौके, 6 छक्के)
अब्दुल समद – 22 गेंदों पर 41 रन (3 चौके, 4 छक्के)
राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह दिन कठिन साबित हुआ, जहां उनके मुख्य गेंदबाज महंगे साबित हुए।
राजस्थान की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। 50 रन के अंदर उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।
राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज:
ध्रुव जुरेल – 35 गेंदों पर 70 रन (5 चौके, 6 छक्के)
संजू सैमसन – 37 गेंदों पर 66 रन (7 चौके, 4 छक्के)
शिमरॉन हेत्मायर – 23 गेंदों पर 42 रन (1 चौका, 4 छक्के)
शुभम दुबे – 11 गेंदों पर 34 रन (1 चौका, 4 छक्के)
राजस्थान की ओर से कप्तान रियान पराग (4 रन), यशस्वी जायसवाल (1 रन) और नीतीश राणा (11 रन) कुछ खास नहीं कर सके।
SRH की कसी हुई गेंदबाजी
हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कड़ा नियंत्रण बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
मुख्य गेंदबाजों का प्रदर्शन:
सिमरनजीत सिंह – 4 ओवर, 38 रन, 2 विकेट
हर्षल पटेल – 4 ओवर, 42 रन, 2 विकेट
मोहम्मद शमी – 4 ओवर, 45 रन, 1 विकेट
एडम जैम्पा – 4 ओवर, 47 रन, 1 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही। राजस्थान के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की पारियां उम्मीद जगाने वाली रहीं, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
अब देखना होगा कि दोनों टीमें अपने अगले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती हैं।